दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, AQI 366; नरेला में 418 के साथ सबसे गंभीर हालात
नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक प्रतीकात्मक और अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। NSUI के सदस्य सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनकर और गैस मास्क लगाकर सड़कों पर उतरे और लोगों को दिल्ली की जहरीली हवा के प्रति जागरूक किया। यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ, जब राजधानी घने धूसर धुंध की चपेट में है और हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है।
सोमवार सुबह, 22 दिसंबर 2025, को दिल्ली के कई इलाकों में घना ग्रे स्मॉग छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के सात निगरानी केंद्रों पर AQI ‘सीवियर’ स्तर तक पहुंच गया, जबकि नरेला में सबसे अधिक AQI 418 रिकॉर्ड किया गया।
NSUI कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क और संदेश पर्चियां बांटते हुए कहा कि प्रदूषण अब केवल पर्यावरण की नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य की गंभीर समस्या बन चुका है। संगठन ने सरकार से ठोस और तत्काल कदम उठाने की मांग की, ताकि आने वाली पीढ़ियों को साफ हवा मिल सके। यह विरोध प्रदर्शन एक चेतावनी भी है कि अगर अब भी सख्त फैसले नहीं लिए गए, तो हालात और भयावह हो सकते हैं।
@MUSKAN KUMARI





