क्रिकेट : जिसने खत्म किया इंग्लैंड का 44 साल का इंतजार, संन्यास लेगा वह धाकड़ कप्तान

263

लंदन: इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयॉन मॉर्गन इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। खबर है कि वह बीते कुछ समय से अपने भविष्य को लेकर विचार कर रहे हैं।

 

35 वर्षीय मोर्गन बल्लेबाजी फॉर्म और फिटनेस को लेकर परेशान हैं। हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह दो बार खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद वह तीसरे मैच में वह ‘ग्रोइन इशू’ के चलते मैदान पर नहीं उतरे।

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की मानें तो मोर्गन जल्द ही अपने करियर को विश्राम दे सकते हैं। बीते साल से वह इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हीं की कप्तानी में साल 2019 में पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता था।

मोर्गन ने शनिवार को एक कॉरपोरेट मैच खेला। यह काफी हैरान करने वाला था क्योंकि बीते सप्ताह ही उन्हें चोट लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here