भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे की भेंट चढ़ गया, जिससे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुँचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों को बिना एक भी गेंद फेंके लौटना पड़ा। यह मुकाबला 17 दिसंबर को प्रस्तावित था, लेकिन शाम होते ही शहर में घना कोहरा छा गया। अंपायरों ने छह बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन अत्यधिक कम विजिबिलिटी के कारण टॉस तक संभव नहीं हो सका और अंततः मैच रद्द कर दिया गया।

मैच रद्द होने के बाद दर्शकों में भारी निराशा देखने को मिली। कई दर्शक दूर-दराज़ से केवल मैच देखने के लिए लखनऊ पहुँचे थे। एक क्रिकेट प्रेमी ने बताया कि उसने टिकट खरीदने के लिए गेहूं के तीन बोरे तक बेच दिए थे, जबकि एक अन्य दर्शक नेपाल से सिर्फ यह मैच देखने आया था। कुछ युवाओं ने कहा कि उन्होंने महीनों तक अपनी पॉकेट मनी बचाकर टिकट खरीदे थे, लेकिन एक भी गेंद देखे बिना लौटना उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा। दर्शकों ने टिकट की पूरी रकम लौटाने की मांग की।
इस बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का बीमा कराया जाता है, जिसकी जिम्मेदारी आयोजन करने वाली राज्य क्रिकेट संघ की होती है। नियमों के अनुसार, यदि मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती तो टिकट की राशि वापस नहीं मिलती, लेकिन लखनऊ में टॉस तक नहीं हो पाया, इसलिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ बीमा कंपनी से क्लेम करेगा। इस प्रक्रिया में लगभग 7 से 10 दिन का समय लग सकता है। चूँकि सभी टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे, इसलिए बीमा राशि मिलने के बाद टिकट के पैसे सीधे दर्शकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
इकाना स्टेडियम में इस टी-20 मुकाबले के टिकट 500 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के थे। सामान्य टिकटों की कीमत 500 और 8500 रुपये थी, जबकि हॉस्पिटैलिटी टिकटों में फुल बुफे की सुविधा दी गई थी। वहीं वीआईपी लाउंज टिकट की कीमत 25 हजार रुपये तक रखी गई थी। उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की, जबकि तीसरे टी-20 में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर बढ़त बना ली। सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







