Short Description
ऐसे बेचा जा रहा था टाटा कंपनी के रैपर लगाकर नकली नमक
News Detail
कैथल शहर में टाटा कंपनी के रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले दुकानदारों पर सीआईए-2 ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि कैथल के जींद रोड स्थित नवीन करियाना स्टोर पर सीआईए टीम के साथ रेड की तो मौके से काफी मात्रा में टाटा कंपनी का मारका लगा हुआ नकली नमक मिला ।
ऐसे बेचा जा रहा था टाटा कंपनी के रैपर लगाकर नकली नमक
वहीं कंपनी की तरफ से आए कर्मचारियों ने बताया कि उनको काफी दिनों से कैथल में नकली चाय पत्ती और नकली नमक बनाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कैथल के एसपी को इस मामले बारे सूचित किया। एसपी ने तुरंत प्रभाव से सीआईए-2 टीम को कंपनी के कर्मचारियों के साथ भेज कर नवीन करियाना स्टोर पर छापेमारी की। जहां पर उनको काफी मात्रा में टाटा कंपनी का मारका लगा हुआ नकली नमक मिला। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।