कैथल में टाटा कंपनी के रैपर लगाकर बेचा जा रहा था नकली नमक

342

Short Description

ऐसे बेचा जा रहा था टाटा कंपनी के रैपर लगाकर  नकली नमक

News Detail

कैथल शहर में टाटा कंपनी के रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले दुकानदारों पर सीआईए-2 ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि कैथल के जींद रोड स्थित नवीन करियाना स्टोर पर सीआईए टीम के साथ रेड की तो मौके से काफी मात्रा में टाटा कंपनी का मारका लगा हुआ नकली नमक मिला ।

ऐसे बेचा जा रहा था टाटा कंपनी के रैपर लगाकर  नकली नमक

वहीं कंपनी की तरफ से आए कर्मचारियों ने बताया कि उनको काफी दिनों से कैथल में नकली चाय पत्ती और नकली नमक बनाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कैथल के एसपी को इस मामले बारे सूचित किया। एसपी ने तुरंत प्रभाव से सीआईए-2 टीम को कंपनी के कर्मचारियों के साथ भेज कर नवीन करियाना स्टोर पर छापेमारी की। जहां पर उनको काफी मात्रा में टाटा कंपनी का मारका लगा हुआ नकली नमक मिला। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here