मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है जहां मारुफगंज मंडी के किराना व्यवसायी से अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। मोबाइल पर आए धमकीभरे कॉल से इलाके के व्यवसायियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़ित व्यवसायी ने मालसलामी थाने में आवेदन दिया जिसके आधार पर केस दर्ज की गीय है। पीड़ित ने बताया कि उसे अनजान नंबर से कॉल आया था और कॉल करने वाला व्यक्ति उससे 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग कर रहा था। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है। रंगदारी मांगने वाले शख्स की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
बताया जाता है कि मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज हल्दीपट्टी स्थित मेवा कारोबारी संजय कुमार साह से अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। रंगदारी मांगने वाले शख्स ने कहा कि पैसा कहां लेकर आना है यह जल्द बताएंगे। पैसे की व्यवस्था करो हम फिर फोन करेंगे। फिलहाल पुलिस उस मोबाइल नंबर की छानबीन कर रही है जिससे रंगदारी मांगी गयी है।