📍स्थान: मध्य विद्यालय, राजापुर मैपुरा, पटना
✍ रिपोर्टर: एशियन टाइम्स टीम
एक आम नागरिक जब वोटर कार्ड के सत्यापन के लिए BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से मिलने गया, तो उसे एक जगह से दूसरी जगह दौड़ाया गया लेकिन समाधान कहीं नहीं मिला। यह हाल एशियन टाइम्स के एक रिपोर्टर ने मौके पर जाकर खुद देखा।
पहले BLO ने कहा – “आपका नाम इस केंद्र में नहीं है, आप 6 नंबर वार्ड में जाइए।”
जब पीड़ित 6 नंबर वार्ड में पहुंचा, तो जवाब मिला – “आप 12 नंबर वार्ड में जाइए।”
जब वहां गया, तो केंद्र पहले ही बंद हो चुका था।
रिपोर्टर की मुलाकात एक महिला से हुई, जो खुद परेशान थी। उसने बताया कि अधिकारी सोमवार को आएंगे। यानी शनिवार और रविवार को काम नहीं होगा। अब सवाल उठता है –
क्या लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार, वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराना, भी अब भाग्य भरोसे हो गया है?
स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था।
BLO से कोई संपर्क नहीं हो पाया।
केंद्र के बाहर कोई सूचना या समय नहीं लिखा था।
तस्वीर में दिख रहा है
मध्य विद्यालय राजापुर मैपुरा, जहाँ एक स्कूटी खड़ी है जिस पर “ASIAN TIMES PRESS” का स्टिकर लगा है। यह वही स्थान है जहां रिपोर्टर को सूचना मिली थी कि BLO से यहां संपर्क होगा।
एशियन टाइम्स की अपील:
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन इस लापरवाही पर संज्ञान लें।
BLO की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
नागरिकों को भटकाने के बजाय पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)