प्रचार समाप्ति के बाद मिले संकेतों को बताया निर्णायक — कहा जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में वोट दिया
पटना :
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान और प्रचार अभियान के समापन के बीच राजनीतिक दावों को लेकर बयानबाजी तेज है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि अब तक के जमीनी फीडबैक, जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ और मतदान रुझान साफ तौर पर इशारा कर रहे हैं कि बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनना लगभग तय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक सोच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का अनुभव और एनडीए कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत ने जनता के विश्वास को मजबूत किया है। उन्होंने दावा किया कि जनता ने जाति, धर्म और तुष्टीकरण की राजनीति को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है और वह एक स्थिर तथा विकसित बिहार की दिशा में निर्णायक वोट कर चुकी है।
पटेल ने कहा कि बिहार की जनता अब पीछे नहीं देखना चाहती। वह एक सशक्त, आत्मनिर्भर, और विकासशील बिहार की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि परिणाम आने तक अनुशासन और संयम बनाए रखें और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थानों पर पूर्ण विश्वास रखें।
प्रेम रंजन पटेल ने जोर देकर कहा कि एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना अब केवल “औपचारिकता” भर रह गया है और 14 नवंबर को आने वाले नतीजे इस जनादेश को साबित करेंगे।
@MUSKAN KUMARI







