सुशासन, विकास और स्थिरता के एजेंडे पर जनता का स्पष्ट जनादेश; जद (यू) ने मतदाताओं का आभार जताया
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। राज्य की जनता ने विकास, सुशासन और सामाजिक समरसता के एजेंडे पर अपना प्रचंड समर्थन देते हुए एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाया। यह परिणाम न केवल राजनीतिक सफलता है, बल्कि बिहार के विकास पथ पर जनता की दृढ़ आस्था और स्थिर नेतृत्व के प्रति भरोसे की पुष्टि भी है।
जद (यू) के विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव, श्री हिमराज राम, श्री अरविंद निषाद, श्री परिमल कुमार, श्री नवल शर्मा, श्रीमती भारती मेहता, श्रीमती अंजुम आरा, डॉ. अनुप्रिया यादव, श्री मनीष यादव, श्री अभिषेक झा, श्री जितेंद्र कुमार एवं श्री अजित पटेल समेत पार्टी के अनेक प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों ने बिहार के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह जीत हर कार्यकर्ता, समर्थक और नागरिक की जीत है जिसने नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल पर विश्वास व्यक्त किया।
जद (यू) नेताओं ने कहा कि पिछले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय के क्षेत्रों में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है। जनता ने इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नई सरकार और अधिक मजबूती से जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटेगी।
@MUSKAN KUMARI





