जनादेश मोदी–नीतीश की जोड़ी के विकास मॉडल पर मुहर, महिलाएँ, युवा और किसानों के भरोसे ने दिलाई ऐतिहासिक विजय
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल छा गया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटी, एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पार्टी कार्यालय ‘मोदी–नीतीश जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस ऐतिहासिक विजय पर बिहार के मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत बिहार के देवतुल्य लोगों के भरोसे, महिलाओं के आशीर्वाद, युवाओं के विश्वास और किसानों की उम्मीदों का परिणाम है। उन्होंने इसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व की जीत बताया।
सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार की जनता ने एक बार फिर सुशासन, सुरक्षा, महिलाओं की सम्मानजनक भागीदारी, रोजगार के अवसर और पारदर्शी प्रशासन के पक्ष में मतदान किया है। यह जनादेश स्पष्ट संदेश है कि अब बिहार प्रगति की राह से पीछे नहीं हटेगा।”
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। विपक्ष नौकरी और विकास की बात करता रहा, लेकिन न उनके पास कोई योजना थी, न जनता का विश्वास।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ बिहार को और मजबूत, सक्षम और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में कार्य करेगी।
@MUSKAN KUMARI





