डबल इंजन सरकार पर जनता का भरोसा, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा—यह विकास, सुशासन और जनता के विश्वास की ऐतिहासिक जीत
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, आतिशबाजी की और विजय उत्सव मनाया। कार्यालय परिसर ‘मोदी-नीतीश जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा।
बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस प्रचंड जनादेश पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत बिहार की जनता का विकास और सुशासन के मॉडल पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब ‘जंगल राज’ की वापसी नहीं चाहते, बल्कि स्थिर सरकार, प्रगति और न्याय के रास्ते आगे बढ़ना चाहते हैं।
उन्होंने महिलाओं और युवाओं के महत्वपूर्ण समर्थन पर विशेष धन्यवाद दिया और इस जीत को भाजपा एवं एनडीए के समर्पित कार्यकर्ताओं को समर्पित किया। डॉ. जायसवाल ने कहा, “यह जनादेश केवल जीत नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य पर जनता की मुहर है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और संकल्प ने इस विजय को संभव बनाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब बिहार के विकास की रफ्तार और तेज होगी तथा सुशासन को और मजबूती मिलेगी।
जश्न के दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और लगातार एनडीए के समर्थन में नारे लगाते रहे।
@MUSKAN KUMARI





