पटना। बिहार एनडीए में चल रही कथित नाराजगी की खबरों के बीच जेडीयू नेता संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ बिल्कुल ठीक है। उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबरों को उन्होंने निराधार बताया और कहा कि इस तरह की अफवाहें फैलाकर कुछ लोग अनावश्यक भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
संजय झा ने कहा, “कुछ लोग जानबूझकर नॉरेटिव सेट करने में लगे हुए हैं। लेकिन जनता सब समझ रही है, और चुनाव परिणाम उनके सारे भ्रमों का जवाब बनेंगे।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सक्रियता पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार एक्टिव कब नहीं रहे? वे हर वक्त राज्य के विकास और प्रशासनिक कामकाज पर नजर बनाए रखते हैं। जो लोग कह रहे हैं कि वे अब एक्टिव हुए हैं, उन्हें शायद नीतीश जी के कामकाज की समझ नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हर परिस्थिति में बिहार की भलाई के लिए काम करते रहे हैं और आज भी पूरी मजबूती से एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं।
जेडीयू नेताओं का मानना है कि इस तरह की खबरें विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही हैं ताकि एनडीए की एकजुटता पर सवाल खड़े किए जा
@MUSKAN KUMARI







