उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, खीर गंगा गांव बहा, 4 की मौत, 50 से अधिक लापता

 

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 5 अगस्त – उत्तराखंड के धाराली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 1:45 बजे बादल फटने की घटना में भारी तबाही मच गई। खीर गंगा गांव मात्र 34 सेकेंड में बारिश के पानी और मलबे के तेज बहाव में बह गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में नजर आ रहा है कि पहाड़ों से आया सैलाब पूरे गांव को बहा ले गया।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं। कई लोग मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं। प्रभावित गांव देहरादून से 218 किलोमीटर और गंगोत्री धाम से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है। राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF, NDRF और सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

घरों और बाजारों में तबाही, लोग दहशत में

जैसे ही गांव की ओर पानी का तेज बहाव आया, लोगों में चीख-पुकार मच गई। कई होटलों और घरों में पानी व मलबा घुस गया। धाराली बाजार पूरी तरह से तबाह हो चुका है और कई होटल व दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल