ईरान में भड़की हिंसा की लपटें लगातार तेज होती जा रही हैं। सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका आधारित मानवाधिकार समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरान में हिंसा में अब तक 646 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि यह आंकड़ा आगे और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एजेंसी का दावा है कि यह अब तक का सबसे सटीक आंकड़ा है, जिसे ईरान में सक्रिय मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है।
वहीं नॉर्वे स्थित गैर-सरकारी संगठन ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) ने दावा किया है कि प्रदर्शनों के दौरान 648 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 9 नाबालिग भी शामिल हैं। इसके अलावा हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं। IHR ने आशंका जताई है कि हालात और बिगड़ने पर मृतकों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है और यह आंकड़ा 6000 तक पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
हिंसा पर काबू पाने के लिए ईरानी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए देशभर में इंटरनेट सेवाओं और फोन कॉल पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही 10,000 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की खबरें भी सामने आई हैं। हालांकि ईरान की सरकार ने अब तक मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है।
ईरान में बिगड़ते हालात और बढ़ती हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने गहरी चिंता जताई है। वैश्विक समुदाय की नजर अब इस बात पर टिकी है कि ईरानी सरकार हालात को कैसे संभालती है और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाती है।
@MUSKAN KUMARI







