भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं ने पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी थी। लेकिन इसके बाद अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन में आग लगाने का पहला मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात मुंबई के वसई वेस्ट में एक ईवी कार में आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि दमकल कर्मी कार में लगी आग को बुझा रहे हैं। वही इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टाटा मोटर्स कंपनी ने इस मामले को लेकर बयान जारी कर कहा, ”इस अलग-थलग घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए विस्तार से जांच की जा रही है। उसके बाद विवरण साझा करेंगे।