आरा में बेखौफ बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप..

227
आरा में बेखौफ बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप..

बिहार में बीते 24 घंटे में तीसरा गोलीकांड हुआ है. अब वहां आरा में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. इससे पहले पटना में एक छात्रा को गोली मारी गई. बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा तो रोज़ हो रहे क्राइम से लगाया जा सकता है। खबर आरा से आ रही हैं जहां हथियारबंद अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौत हो गई। घटना के वक्त युवक शौच करने गया था।

घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ युवक जब शौच करने गया था तभी हथियारबंद अपराधियों ने उसे निशाना बना लिया और उसे गोली मार दी। अपराधी पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे। घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर-प्रतापपुर गांव की है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here