पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन के दलों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है और लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सीट फार्मूला पर कोई समस्या नहीं होगी। समय आने पर सीटों का बंटवारा आसानी से कर लिया जाएगा।
प्रियंका गांधी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया
अरुण भारती ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बिहार दौरे और महिला संवाद पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबी मिटाने और महिलाओं को अधिकार देने की बातें करती रही, लेकिन जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कुछ नहीं किया। इसके उलट नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और बेहतर काम किया है।
तेजस्वी यादव पर हमला
सांसद अरुण भारती ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मान लिया है, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं हैं। इससे साफ है कि उनके गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है।
विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
जब उनसे विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो अरुण भारती ने कहा कि यदि पार्टी आदेश देगी तो वे चुनाव मैदान में उतरेंगे।
मां योजना पर तीखी टिप्पणी
तेजस्वी यादव की माई बहन मान योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण भारती ने कहा कि ये लोग सिर्फ किसी भी तरह सत्ता में आना चाहते हैं। बिहार ने पहले जंगलराज देखा है और जनता दोबारा वैसा दौर नहीं देखना चाहती। ये लोग सिर्फ बिहार की जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







