बिहार के अररिया जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक वारदात हुई, जहां उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली 28 वर्षीय शिक्षिका शिवानी कुमारी की स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना खवदा पंचायत के मंदिर के पास हुई जब शिवानी रोज की तरह कटहलबाड़ी विद्यालय की ओर जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शी किसान सुधीर यादव के अनुसार, बाइक से आए दो बदमाशों ने पास से फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही शिक्षिका वहीं गिर पड़ीं, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



बताया जा रहा है कि शिवानी कुछ महीने पहले ही विद्यालय में नियुक्त हुई थीं और नरपतगंज में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रही थीं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनकी हाल ही में सगाई हुई थी और जल्द ही शादी होनी थी। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने पुष्टि की कि शिक्षिका रोजाना फारबिसगंज से स्कूल आती-जाती थीं और पुलिस इस हत्या की जांच तेज़ी से कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK






