अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हिताची लिफ्ट

138

 

अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हिताची लिफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा इंडिया इस उस के सहयोग से मिटटी के घडो से पानी को साफ़ करने की विधि बच्चों को बताया | पानी साफ़ करने के लिए विभिन्न पत्तर , मिटटी का चारकोल, तांबे का बर्तन, ३ मिटटी का घड़ा इत्यादि सामग्री का उपयोग किया गया | करीब 7० बच्चों ने पानी साफ़ करने की प्रक्रिया को समझा तथा साथ में कुछ बच्चों ने इस विधि का प्रयोग करके सीखा | कार्यक्रम के मुख्य अतिति श्री मसया साकाकिब|रा, मैनेजिंग डायरेक्टर हिताची लिफ्ट इंडिया ने बच्चों को साफ़ पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी | कार्यक्रम के अन्य अतिथि श्री एच इन पुरोहित, श्री नीरज वशिष्ट, श्री प्रणव मेनन ने शिक्षा प्रथम के बच्चो से उनसे करियर की बात की| कुछ बक्सों ने कार्यक्रम में कविता पतन किया | अतितियों ने जब बच्चों से उनके भविष्य के बारें में बात की तो बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर इत्यादि बनने की इच्छा जताई | अमरपुष्प की डायरेक्टर गीतांजलि कुशवाहा ने अतितियों को बच्चों के रिजल्ट दिखाए | कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष कुशवाहा, आदित्य, विभा, वनिता, कंचन, संदीप, प्राची, सोनिपरिया इत्यादि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभई |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here