अभद्र बयान विवाद पर हनी सिंह ने मांगी माफी, कहा– जेन जी को जागरूक करने का था इरादा

सिंगर-रैपर हनी सिंह का हाल ही में दिल्ली के एक इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह दिल्ली की ठंड और अनप्रोटेक्टेड सेक्स को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर नाराज़गी फैल गई और हनी सिंह को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। विवाद बढ़ने के बाद गुरुवार को हनी सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।

हनी सिंह ने कहा कि वह इस शो में सिर्फ गेस्ट थे और कॉन्सर्ट से दो दिन पहले उन्होंने एक गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से मुलाकात की थी। बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि युवा पीढ़ी में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां बढ़ रही हैं और कई लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो में जेन जी ऑडियंस को देखकर उन्होंने उनकी भाषा और स्टाइल में कॉन्डम के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने की कोशिश की।

हालांकि, हनी सिंह ने माना कि इस दौरान इस्तेमाल की गई भाषा कई लोगों को आहत कर गई। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उनकी भाषा पसंद नहीं आई, उनसे वह दिल से माफी मांगते हैं और भविष्य में अपनी भाषा पर पूरा नियंत्रण रखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कंटेंट को गलत तरीके से एडिट कर फैलाए जाने की संभावना को भी वह आगे ध्यान में रखेंगे।

हनी सिंह के माफी वाले वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस का समर्थन भी देखने को मिला। कई यूजर्स ने कहा कि गलती मानकर माफी मांगना बड़ी बात होती है और हनी सिंह ने सही कदम उठाया।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल