राजधानी दिल्ली में कोरोना का क़हर जारी,पिछले 24 घंटे में 8 मौते और 2000 के करीब नए केस

194

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के करीब 2000 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,964 नए मामले सामने आए और इस दौरान 8 मरीजों की जान चली गई। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान 1,939 मरीज इस जानलेवा बीमारी को मात देने में भी सफल रहे हैं। दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 9.42% है और यहां 6,826 एक्टिव मामले हैं। कल की तुलना में कोरोना के नए केस में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 9.92 था और 1,652 नए मामले दर्ज किए गए थे। एक दिन पहले भी 8 मरीजों की जान गई थी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर मास्क को अनिवार्य किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

मुंबई में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,201 नये मामले सामने आये, जो 30 जून के बाद एक दिन में दर्ज किए गए सर्वाधिक नए केस हैं। इसी अवधि में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई। BMC ने यह जानकारी दी। बुधवार को शहर में संक्रमण के 975 मामले सामने आये थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here