कई बार लोगों के शरीर में दर्द और थकान दोनों बढ़ जाता है। लोगों को लगता है कि यह समस्या बुढ़ापे के लक्षण हैं। लेकिन बता दें कि आज के समय में जिस प्रकार की जीवन शैली हम जी रहे हैं ऐसे में यह समस्या होना बेहद ही आम बात है। यदि आपको भी ये समस्या महसूस हो तो कुछ आसान से तरीके समस्या को दूर कर सकते हैं।
हल्दी के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसके सेवन से ना केवल शरीर के दर्द की समस्या दूर होती है बल्कि यदि रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिया जाए तो इससे थकान भी दूर हो सकती है।
शरीर की मसाज करने से भी मांसपेशियों को राहत मिल सकती है। ऐसे में आप सरसों के तेल या नारियल के तेल से शरीर की मसाज कर सकते हैं। इससे थकान और दर्द दोनों दूर हो सकते हैं।
शरीर में थकान डिहाइड्रेशन के लक्षणों में से एक हैं। डिहाइड्रेशन की समस्या तब होती है जब पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में बता दें कि भरपूर मात्रा में पानी पीने से भी हाइड्रेशन की समस्या दूर होती है और थकान भी दूर हो सकती है।
अदरक के अंदर भी एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में बता दें कि यदि आपको थकान और शरीर में दर्द है तो अदरक के सेवन से इन दोनों समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आप अदरक का सेवन चाय के रूप में कर सकते हैं।