पूरे देश में आज मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मंदिरों के बाहर सुबह से ही जुट रही है भक्तों की भारी भीड़,प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाए

204

आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है, जन्माष्टमी का ये पावन त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के मंदिरों की छटा आज देखते ही बनती हैं। सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिरों के बाहर दिखना शुरू हो गया है। हालांकि कुछ लोगों को जन्माष्टमी की तिथि को लेकर असंमजस था, कुछ लोगों ने इसे कल यानी 18 अगस्त को भी मनाया। ज्यादातर जगहों पर यह त्योहार आज (19 अगस्त) मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि के दिन मथुरा की जेल में भगवान श्री कृष्ण ने माता देवकी की कोक से जन्म लिया था। इस दिन को जन्माष्टमी रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाए देते हुए ट्वीट किया “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here