घर के बाथरूम में रखी बाल्टी भी आर्थिक उन्नति में बाधा का कारण हो सकती है, जाने कैसे

216

बाथरूम का भी हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है और इसलिए वहां रखी हुई हर चीज आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है। जानिए बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आपके जीवन पर किस प्रकार प्रभाव डाल सकती है।

अक्सर लोग बाथरूम में नहाने के बाद बाल्टी को खाली करके रख देते हैं। जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना गया है। वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो भूलकर भी ऐसी गलती न करें। कोशिश करें कि बाल्टी में थोड़ा सी ही सही, पर पानी जरूर होना चाहिए। इसका मतलब है कि आपके जीवन व घर में धन में आगमन बना रहेगा।

वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग शनि व राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने में मदद करता है। जो व्यक्ति शनि व राहु दोष से परेशान हैं उन्हें बाथरूम में हमेशा नीले रंग की बाल्टी और नीले का मग रखना चाहिए। इससे राहु व शनि के अशुभ प्रभावों से काफी हद तक राहत मिलती है। इसके अलावा यदि आप धन-दौलत व आर्थिक मजबूती प्राप्त करना चाहते हैं तो बाथरूम में नीले रंग की टाइल्स का उपयोग करें। इससे आपको कुछ ही समय में बदलाव नजर आने लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here