आजकल महिलाओं की लाइफ बहुत ज्यादा बिजी हो गई है। ऐसे में बालों का सही तरीके से ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है। इसलिए बालों से जुड़ी बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती है। बालों का पूरा टेक्सचर ही खराब हो जाता है। ऐसे में बालों का बढ़ना काफी मुश्किल होता है। कुछ लड़कियों को लंबे बाल रखना अच्छा लगता है। लेकिन उनके बाल लंबे नहीं होते। वैसे तो बालों की केयर करने के लिए बाजार में बहुत से प्रोडक्ट होते हैं। लेकिन नेचुरल तरीके से भी आप अपने बालों को लंबे बना सकते हैं। आज हम आपके लिए एक खास उपाय लेकर आए हैं। इसे अपनाकर आप अपने बालों को लंबा और घना बना सकते हैं।
बालों को लंबे और घने बनाने के लिए यह खास नुस्खा आप जरूर अपनाएं। इसके लिए आपको तुलसी के थोड़े पत्ते लेने हैं और उसकी पेस्ट बना लेनी है अब भीगे हुए मेथी के दाने लेकर उसे भी पीस लें इन दोनों चीजों का एक मिश्रण बना लें। इस मिश्रण में थोड़ी एलोवेरा जेल डालें। अगर आप चाहें तो इस मिश्रण में अरंडी का तेल भी डाल सकते हैं। इन सारी चीजों को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपने बालों केमी स्कैल्प में अच्छे तरीके से अप्लाई करें। आधे घंटे तक इस हेयर पैक को बालों में ही रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से बालों को अच्छे तरीके से धो लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार आप इस उपाय को जरूर करें। इससे आपके बाल धीरे-धीरे बढ़ने लगेंगे। बालों के टेक्सचर में भी सुधार होगा।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।