देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल जोरों पर है। 26 जनवरी को होने वाले भव्य समारोह में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
दोनों नेता 27 जनवरी को प्रस्तावित 16वें भारत–यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर भारत–ईयू रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। शिखर सम्मेलन में व्यापार, सुरक्षा एवं रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण और लोगों के बीच सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश महला के अनुसार, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त तैनाती के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। कर्तव्य पथ क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और अत्याधुनिक फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, एंटी-ड्रोन यूनिट और स्नाइपर टीमों को ऊंची इमारतों पर तैनात किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर होटलों, गेस्ट हाउसों, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का व्यापक सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। अतिथियों की सुविधा के लिए एनक्लोजरों के नाम भारतीय नदियों के नाम पर रखे गए हैं और विस्तृत रूट प्लान तैयार किए गए हैं। आमंत्रित अतिथियों और टिकट धारकों से अपने पास पर दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के सहयोग से मेट्रो स्टेशनों पर नियमित घोषणाएं की जा रही हैं। चयनित एनक्लोजरों के लिए आमंत्रित अतिथियों को उद्योग भवन और सेंट्रल सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी गई है। विशेष आमंत्रित अतिथि डिजिटल पास के अनुसार नि:शुल्क मेट्रो यात्रा भी कर सकेंगे।
दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एनक्लोजरों के भीतर बैग, मोबाइल फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, धारदार वस्तुएं और ज्वलनशील सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है। नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिसकर्मी या आपातकालीन नंबर पर देने की अपील की गई है।
@MUSKAN KUMARI







