पटना, बिहार – शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरे मेल में दावा किया गया कि कोर्ट कैंपस में विस्फोटक लगाए गए हैं और न्यायाधीशों के चैंबर को निशाना बनाया गया है। इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का जिक्र भी किया गया है।
जैसे ही सूचना मिली, कोर्ट में मौजूद जजों को तत्काल उनके कक्ष से बाहर निकाला गया। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर पूरे कैंपस की जांच में जुट गए।
जांच और सुरक्षा व्यवस्था
वकील ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि धमकी से जुड़ा ईमेल गुरुवार को मिला था और शुक्रवार को जांच की प्रक्रिया तेज हुई। यह पहली बार नहीं है—इससे पहले भी पटना सिविल कोर्ट को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है।
फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल को कोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले की सघन जांच हो रही है और सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से ले रही हैं।
धमकी भरे ईमेल में बिहार से तमिलनाडु जा रहे प्रवासी मजदूरों का भी जिक्र किया गया। मेल में दावा किया गया कि मजदूरों का पलायन स्थानीय जनसंख्या संरचना को प्रभावित कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इस पहलू की भी जांच कर रही हैं।
फिलहाल बम होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लगातार छानबीन जारी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)