पटना में राखी पर्व पर अनोखा नजारा, 15 हजार बहनों ने बांधी खान सर को राखी, 5 किलो हुआ वजन
पटना, 9 अगस्त — देशभर में राखी के पावन पर्व की धूम रही, वहीं पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मशहूर शिक्षाविद् खान सर के राखी कार्यक्रम ने सबका ध्यान खींचा। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस आयोजन में 15 हजार छात्राओं ने खान सर की कलाई पर राखी बांधी। बताया जा रहा है कि सभी राखियों का कुल वजन लगभग 5 किलो रहा।
कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग छात्रा ने मंच पर आकर राखी बांधते हुए खान सर को गीत भी सुनाया—”इसे समझो ना रेशम का तार भइया…”, जिससे माहौल भावुक हो उठा।
खान सर ने अपनी ‘बहनों’ के लिए खास दावत का इंतज़ाम किया था, जिसमें पानीपुरी से लेकर पिज्जा तक 156 तरह के व्यंजन शामिल थे। 500 पिज्जा पीस और 20 हजार पानीपुरी मंगवाई गई।
राखी बांधने के लिए छात्राओं की भीड़ इतनी बढ़ गई कि सैकड़ों की संख्या में लड़कियां मंच पर चढ़ गईं और कार्यक्रम को लगभग 10-15 मिनट तक रोकना पड़ा। भीड़ नियंत्रण के बाद कार्यक्रम फिर शुरू हुआ।
इधर, राखी के मौके पर लालू परिवार एक साथ नजर नहीं आया। तेजप्रताप यादव को तीन बहनों ने राखी नहीं भेजी, जबकि तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मीसा भारती के साथ राखी का त्योहार मनाया।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)