पटना, 5 अगस्त 2025: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में मंगलवार रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी रोशन शर्मा के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फुलवारी शरीफ थाने की टीम जहानाबाद निवासी कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को गिरफ्तार कर थाने ला रही थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोकने की कई बार कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं रुका, तो जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
पुलिस ने बताया कि रोशन शर्मा पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के वक्त वह पुलिस की पकड़ से बचने के लिए हथियार छीनकर भाग रहा था।
फिलहाल घायल आरोपी का इलाज पीएमसीएच में जारी है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
एन्काउंटर के बाद की तस्वीरें देखें:
AsianTimes इस मामले से जुड़ी हर अपडेट आप तक लाता रहेगा।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)