*चंद राजनेताओं के सपोर्ट से फुलवारी में पल,बढ़ रहा अपराध

560

*एशियन टाइम्स के ब्यूरो चीफ को जान से मारने की धमकी।*
बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ में समाज के चुने हुए वार्ड पार्षद से ही आज पूरा समाज दहशत में है पूर्व के कुछ दिनों से लगातार पटना के फुलवारी शरीफ में मुमताज़ उर्फ मुन्ना, कल्लू हरामी पिता मुस्तफा सिपाही ने फुलवारी शरीफ में असामाजिक तत्वों की एक बड़ी फौज बना रखी है और लगातार समाज में शांति बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है मुन्ना ,कल्लू एवं उसके समर्थक गरीब मजदूर और फुटपाथ दुकानदारों से रंगदारी वसूल करना करना है मुन्ना ,कल्लू समेत उसके भाई भतीजा व अन्य परिवार के लोगों पर पूर्व में भी हत्या ,जमीन कब्ज़ा और लूट की प्राथमिकी दर्ज है लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत बना हुआ है मुमताज़ उर्फ़ मुन्ना का मनोबल इस तरह बढ़ा हुआ है की फुलवारी शरीफ नया टोला में बढ़ती हुए घटनाओं को दिखाना इसके और इसके सहयोगियों को नहीं भा रहा है।

क्या है मामला !

मामला 16 फ़रवरी का है जब मुन्ना उर्फ़ मुमताज़ ,कल्लू हरामी के गुर्गों के द्वारा नया टोला में गोलीबारी की घटना को घटना स्थल पर जा कर ग्राउंड रिपोर्टिंग के माध्यम से अपने अखबार और डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित करने पर मुन्ना के द्वारा एशियन टाइम्स के चैयरमेन व पत्रकार को कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी तक देना उसके आपराधिक मानशिकता को दर्शाता है।

मुन्ना उर्फ़ मुमताज़ के बारें ग्रामीणों ने बताया की वह चिराग पासवान ,गुलाम रसूल बलयावी और आफताब चैयरमैन के करीबी होने के कारण पुलिस भी उसके खिलाफ कार्यवाई करने में संकोच करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here