चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गैंगवार की साजिश, पैसों के सौदे में हुआ कत्ल!

 

पटना, बिहार | एशियन टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट

चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने बेऊर जेल से कुख्यात तौसीफ उर्फ बादशाह को रिमांड पर लेकर घंटों पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

तौसीफ के कबूलनामे में ये खुलासे हुए:

तौसीफ ने बताया कि वह बलवंत और शेरू सिंह के संपर्क में था। बलवंत ने ही शूटर्स को हथियार उपलब्ध कराए और घटना के समय मौके पर भी मौजूद था। तौसीफ ने मास्टरमाइंड का भी नाम उजागर किया है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है।

पूछताछ के दौरान SSP कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “पूछताछ में तौसीफ ने कई अन्य नामों का पर्दाफाश किया। पटना से अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आरा से 3 को पकड़ा गया। दो लोगों को गोली लगने के कारण पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, इलाज के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी।”

पुलिस के सवाल, तौसीफ के जवाब – सीधा अपराध कुबूल:

पुलिस: हत्या करने का मकसद क्या था?

तौसीफ: शेरू और चंदन के बीच गैंगवार का नतीजा है।

पुलिस: कितने में सौदा तय हुआ था?

तौसीफ: हर एक को ₹5-5 लाख देने की बात बलवंत ने की थी।

पुलिस: कैसे और कहां इकठ्ठा हुए?

तौसीफ: बक्सर से चार शूटर आए, मैं फुलवारी से। सभी नीशू के घर जमा हुए।

पुलिस: हथियार कहां दिए गए?

तौसीफ: नीशू के घर पर ही।

पुलिस: बलवंत से कब मिले?

तौसीफ: जेल में।

पुलिस: नीशू को क्यों लेकर भागे?

तौसीफ: पुलिस सबसे पहले उसी को पकड़ती, इसलिए भागे।

पुलिस: गोली चलाने के बाद कहां भागे?

तौसीफ: फुलवारी। वहां से परिजन लेकर निकल गए।

पुलिस: अन्य शूटर कहां गए?

तौसीफ: बलवंत, रविरंजन, मोनू और निलेश दानापुर व बक्सर की ओर भागे।

पुलिस कार्रवाई तेज:

पुलिस ने कोर्ट से 72 घंटे की रिमांड ली है और आज बलवंत से भी पूछताछ की जाएगी। SSP के अनुसार, बाकी बचे अपराधियों की तलाश तेजी से जारी है और जल्द गिरफ्तारियां होंगी।

यह मामला एक बड़ी आपराधिक साजिश और संगठित गैंगवार की ओर इशारा करता है, जिसमें जेल के भीतर से लेकर बाहर तक पूरा नेटवर्क सक्रिय था। एशियन टाइम्स लगातार इस केस पर नज़र बनाए हुए है।

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल