ग्वालियर में सनसनी: दिनदहाड़े युवती को गोली मारकर पास बैठा रहा युवक

ग्वालियर।शहर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। दिनदहाड़े एक युवक ने सरेआम एक युवती को गोली मार दी और फिर उसी के पास बैठा रहा। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली लगते ही युवती लहूलुहान होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन युवक के हाथ में लोडेड कट्टा देखकर हालात और भी तनावपूर्ण हो गए।

गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है।

पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने गोली क्यों चलाई।

 

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे ग्वालियर शहर को दहला दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटना के पीछे की असली वजह जल्द सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल