सीएम योगी ने संस्कृत भाषा में दिया वीडियो बयान, सभी प्रदेशवासियों को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं

सीएम योगी ने संस्कृत भाषा में दिया वीडियो बयान, सभी प्रदेशवासियों को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाए

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को संस्कृत भाषा सप्ताह की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें वे संस्कृत में संदेश देते नजर आए।

वीडियो में सीएम योगी ने कहा कि संस्कृत भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति का मूल है। भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृत का अध्ययन आवश्यक है। इस सप्ताह हम संस्कृत के महत्व को याद करेंगे और संस्कृत साहित्य के अमृत का पान करेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों और घरों में संस्कृत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राज्य सरकार संस्कृत भाषा के विकास और प्रसार के लिए सतत प्रयासरत है। इस सप्ताह का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि संस्कृत के महत्व को जीवन में उतारना है।

योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत को भारत की आत्मा बताते हुए कहा कि ऋषियों की वाणी को संरक्षित रखना और दैनिक जीवन में उसका प्रयोग करना हम सभी का दायित्व है।

📲 खबर पढ़ने के लिए Asian Times Digital का e-paper डाउनलोड करें
🌐 www.asiantimes (E-Paper)

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल