उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीले कफ सिरप कांड को लेकर भारी बयान दिया है। विधानसभा सत्र के पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि जिन अभियुक्तों को STF और यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके संबंध समाजवादी पार्टी (सपा) के माफियाओं से पाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सपा का माफियाओं से नाता जगजाहिर है और इस मामले की एसआईटी निगरानी में गहन जांच जारी है। जांच पूरी होने पर सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।
योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तीखा हमला किया और कहा कि अगर सपा इस मुद्दे को सदन या बाहर उठाएगी तो उसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने अपने बयान में सपा की कार्यशैली और राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई मामलों में सपा का नाम रहता है और इसे अब उत्तर प्रदेश की जनता भी देख रही है।
उन्होंने बताया कि जहरीले कफ सिरप की तस्करी की शिकायतें मिलने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत एफएसडीए, यूपी पुलिस व अन्य एजेंसियों ने कार्रवाई की है। अब तक कई गिरफ्तारियां और छापेमारी हुई हैं और राज्य की SIT हर धड़े की जांच कर रही है ताकि अवैध नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
सपा ने सीएम के आरोपों को राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप बताया है और कहा है कि सरकार इससे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। कफ सिरप विवाद पहले से ही यूपी की राजनीति में गर्मा गया है और यह मामला विधानसभा सत्र में भी केंद्र बिंदु के रूप में उभर सकता है।
@MUSKAN KUMARI







