यूपी में साथ कावड़ियो को डंपर ने रौंदा, गंगाजल भरके ले जा रहे थे कावड़िए।

287

बीते रात यूपी के हाथरस सादबाद मार्ग स्तिथ सेंट फ्रांसिस स्कूल के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया है। असल में 7 कावड़िए गंगाजल भरके ले जा रहे थे, जिन्हे एक डंपर ने रौंद दिया जिसमे 7 कावड़िए में से 5 की मौके पर मौत हो गई और दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय पुलिस का कहना है की दोनो घायलों का इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है, बाकी 5 लोगो का पोस्टमार्टम करके मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गई है। कावड़िए हरिद्वार से ग्वालियर गंगाजल लेकर जा रहे थे।

ग्वालियर के रहने वाले सभी के सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है, ऐसे में एक मृतक की पहचान अभी भी पुलिस नही कर पा रही है।
मृतकों की पहचान नरेश, पुत्र उमरनाथ , रमेश पुत्र नत्थाराम, रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह, जबर सिंह पुत्र पुत्र सुलतान सिंह, प्रभु दया इसके आलावा एक और कावड़िए की मौके पर मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here