डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, बोले चारा, राशन और नाव की व्यवस्था की जाए

लखनऊ (एशियन टाइम्स ब्यूरो):

लखनऊ डीएम विशाख जी. ने बुधवार को बक्शी का तालाब तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव—लासा, अंगडिया कला, सुलतानपुर, बहादुरपुर और शिवपुर का दौरा किया। इस दौरान डीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और विभागीय अधिकारियों को राहत एवं बचाव इंतज़ामों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर राशन, पशु चारा और चिकित्सा सुविधा में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में चारे का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित हो और गोवंश के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की जाए।

जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रभावित इलाकों में कोटेधारक नियमित रूप से राशन बांटें। साथ ही तहसीलदार बीकेटी को आदेश दिया गया कि नाव और स्टीमर की व्यवस्था तत्काल पूरी हो, ताकि बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित आवाजाही मिल सके।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी दी कि अब तक 5860 क्लोनियों की गोलियां बाढ़ग्रस्त इलाकों में वितरित की जा चुकी हैं।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मेडिकल कैंपों में स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी बीकेटी, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल