न्यूज़ रिपोर्ट | एशियन टाइम्स
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित महावीर पार्क इलाके में शनिवार को दिन-दहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। दो नकाबपोश बदमाश बाइक से आए और एक बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ले गए।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने घर में घुसते ही बुजुर्ग महिला को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और अलमारी व लॉकर्स में रखे कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना के समय मकान मालिक कुलदीप वाष्र्णेय अपनी फैक्ट्री में थे और परिवार के अन्य सदस्य भी घर से बाहर थे। घर पर अकेली बुजुर्ग मां को निशाना बनाकर बदमाशों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मौके पर पहुंचे किराएदार ने परिवार और पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट व अन्य डिजिटल साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
क्वार्सी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान जल्द कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
 
				Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
 
								 
								

 
															







