JDU नेता गिरफ्तार,घर से मिला हथियारों का जखीरा

383
JDU नेता गिरफ्तार

ये बड़ी खबर शेखपुरा से आ रही है सियाशी हलचल के बिच बड़ी खबर आ रही है जेडीयू के एक नेता के घर से पुलिस ने हथियार-कारतूस का जखीरा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई, जिसमें भारी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रूपया कैश पाया गया। इसके बाद पुलिस ने जेडीयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कौशल महतो के साथ-साथ उनके बेटे शिव विभूति को भी गिरफ्तार कर लिया।

जेडीयू नेता के घर से जो हथियार बरामद किए गए हैं, उसे लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कोई इसे तस्करी से जोड़कर देख रहा है। जानकारी के मुताबिक़ जिले के एसपी आज प्रेस वार्ता करने वाले हैं, जिसमें वे पूरी घटना पर चर्चा करने वाले हैं। बता दें, जेडीयू नेता पहले मुखिया भी रह चुके हैं। बिहार के कई मंत्रियों के साथ उनके अच्छे संबंध बताये जा रहे हैं।

दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कुछ भी कहा नहीं गया है। पुलिस को मुंगेर का निर्मित पिस्टल और रायफल काफी संख्या में जदयू नेता के घर पर बिक्री के लिए लाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और छापेमारी शुरू कर दी। बताया ये भी जा रहा है कि कुछ हथियार पहले ही बेचे जा चुके हैं। पुलिस ने मौके से 4 लाख रुपया भी बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here