Gold Price Today: सोने में मामूली तेजी, चांदी 198 रुपये उछली

NEW DELHI, 21 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना सात रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

SILVER की कीमत भी 198 रुपये की तेजी के साथ 63,896 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,698 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया जबकि चांदी 24.18 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,783 डॉलर प्रति औंस होने से सोने की कीमतों में मजबूती रही। डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमत में तेजी आई।

Disclaimer: ASIAN TIMES हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल