एशियन टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार
समस्तीपुर जिले में गुरुवार की रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। बदमाशों ने करिहरा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे
इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वालों की पहचान, उनका ठिकाना और हमलावरों की संख्या का पता लगाने के लिए गहन छानबीन की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले में संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है। यह हत्या आपसी रंजिश, चुनावी प्रतिद्वंद्विता या फिर किसी अन्य वजह से हुई है, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है।
Asian Times ब्यूरो
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







