लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने उसे डंडों से पीटा और चौकी में ले जाकर लात-घूसों से जमकर मारपीट की। यही नहीं, युवक ने बताया कि जब उसने इलाज कराया तो पुलिस ने उसकी दवाई का पर्चा भी छीन लिया।
CCTV में कैद पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हुए CCTV फुटेज में चौकी इंचार्ज को युवक पर डंडे बरसाते हुए देखा जा सकता है। फुटेज सामने आने के बाद इलाके में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
पीड़ित का बयान
पीड़ित युवक का कहना है—
“मुझे बिना किसी वजह चौकी ले जाया गया और वहां लात-घूसों से मारा गया। बाहर निकलकर जब डॉक्टर के पास गया तो पुलिस ने दवाई का पर्चा भी मुझसे छीन लिया ताकि सबूत न बचे।”
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आम जनता किससे न्याय की उम्मीद करे।
पुलिस प्रशासन मौन
फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों से जांच की मांग उठ रही है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)