बिहार में आए दिन बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ताजा मामला हाजीपुर का है, जहां रास्ते के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीते शुक्रवार को हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। रास्ते के विवाद को लेकर शुरू हुई मारपीट ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स बुजुर्ग व्यक्ति पर डंडे बरसा रहा है। मारपीट के दौरान घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर लिया है और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।