यूपी पुलिस भर्ती: रात 12 बजे से खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया, 15 सितंबर तक फॉर्म में संशोधन का मौका

लखनऊ (संवाददाता)।

उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज रात 12 बजे समाप्त हो जाएगी। प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में संशोधन करने का मौका 15 सितंबर तक दिया है।

4543 पदों पर भर्ती

भर्ती बोर्ड के अनुसार, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4224, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 और महिला वाहिनी के लिए 124 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है।

संशोधन का समय

अभ्यर्थी 15 सितंबर की सुबह 6 बजे तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। संशोधन केवल एक बार ही किया जा सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट apply.uppprb.in पर जाकर लॉगिन करना होगा। यहां मॉडिफिकेशन लिंक के जरिए अभ्यर्थी अपनी जानकारी सुधार सकेंगे।

कौन-सी जानकारी संशोधित होगी?

आवेदन पत्र में गलत भरे गए व्यक्तिगत विवरण

शैक्षिक विवरण

अब तक आए 15 लाख से अधिक आवेदन

भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, अभी तक 15 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए 12 सितंबर सुबह 6 बजे तक पोर्टल खोला गया।

युवाओं में उत्साह

यूपी पुलिस में आने वाली बड़ी भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अकेले शुक्रवार शाम तक 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराया।

आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितंबर रात 12 बजे

आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि: 15 सितंबर सुबह 6 बजे तक

कुल पद: 4543

अब तक आए आवेदन: 15 लाख+ संशोधन केवल एक बार करने का मौका

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल