बिहार में अपराध पर लगाम नहीं, दुर्गा पूजा मेले में युवक की गोली मारकर हत्या
जहानाबाद: बिहार में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्गा पूजा जैसे पावन अवसर पर भी अपराधियों ने खून से बाजार को लाल कर दिया। मंगलवार को जहानाबाद जिले के इल्हासगंज बाजार में मेला घूमने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान इल्हासगंज थाना क्षेत्र के तहबाज गाँव निवासी संतोष के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, संतोष अपने तीन दोस्तों के साथ मेले में गया था, लेकिन उसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
परिवार का आरोप है कि हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि संतोष के साथ गए तीन दोस्तों ने ही की है। घटना की खबर मिलते ही गाँव में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के घर कोहराम का माहौल है।
पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जाँच की जा रही है और आरोपितों की तलाश जारी है।
इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि बिहार में अपराध का सिलसिला आखिर कब थमेगा?
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







