पटना में उद्योगपति Gopal Khemka की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, हत्या की साजिश बेऊर जेल से रची गई थी। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर पुलिस ने 14 थानों की टीम के साथ बेऊर जेल में बड़ी रेड डाली। इस दौरान थानेदार, SDPO, SP, SSP समेत IG जितेंद्र राणा और SSP कार्तिकेय शर्मा पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे। रेड करीब 4 बजकर 35 मिनट तक चली और 100 से ज्यादा कैदियों से पूछताछ की गई। जेल के सभी वार्डों की सख्ती से तलाशी ली गई और हत्या से जुड़े कनेक्शन खंगालने की कोशिश जारी है।
इसी बीच, पटना के एक कारोबारी अनिल कुमार ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि उसे बेऊर जेल से फोन कर 10 लाख रुपये के विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि फोन करने वाले ने कहा – “315 बोर की गोली पर तुम्हारा नाम लिखा गया है” और खुद को ‘किंग्स ऑफ कालिया गैंग’ का सदस्य बताया। धमकी इतनी गंभीर थी कि कारोबारी के बच्चों ने डर के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया।
अनिल कुमार के अनुसार, यह विवाद वर्ष 2010 में हुए एक कारोबारी लेन-देन से जुड़ा है, जिसमें आरोपी ने करीब 10 लाख रुपये लिए थे और अब वापस करने से इंकार कर रहा है। कारोबारी का कहना है कि आरोपी सच्चा लाल यादव है, जो न सिर्फ पैसे लौटाने से बच रहा है बल्कि हत्या करवाने की भी धमकी दे रहा है।
राजीव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी FIR दर्ज नहीं हुई है, शिकायत की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले को Gopal Khemka हत्या केस से जोड़कर भी देख रही है और बेऊर जेल से हो रहे आपराधिक संचालन पर कड़ी निगरानी रख रही है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)