एशियन टाइम्स नेटवर्क न्यूज़ रिपोर्ट
पूर्णिया (संवाददाता)। एईपीएस (Aadhaar Enabled Payment System) के माध्यम से फर्जीवाड़ा मामले में साइबर थाना की पुलिस ने केशव कुमार साकिन नौलक्खी थाना जानकीनगर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में केशव कुमार समेत सूरज कुमार साकिन झुन्नी कला थाना के नगर और सेवन कुमार साकिन धरहरा थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा पर फर्जीवाड़ा का आरोप है।
आरोप है कि ये लोग एईपीएस के जरिए आधार में बायोमेट्रिक फिंगर लगाकर अपडेट करने के क्रम में मोबाइल को आधार से लिंक कराते थे। इसके बाद फर्जी तरीके से ग्राहकों के बैंक खाते से बायोमेट्रिक को सेव कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पैसे की निकासी करते थे।
साइबर थाना प्रभारी संतोष कुमार झा के आवेदन पर बीते 9 जून को थाना कांड संख्या 45/25 दर्ज की गई थी। इसमें आरोपियों पर आईपीसी की धारा 303(2)/316(5)/318(4)/319(2)/335/337/338/342 और आईटी एक्ट 2000 की धारा 65/66/66(C)/66(D) के तहत केस दर्ज किया गया।
इस मामले में मुख्य अभियुक्त सूरज कुमार को 10 जून को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने केशव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







