पटना से बड़ी राजनीतिक प्रतिक्रिया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर हमला
पटना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर तेजस्वी प्रसाद यादव की सभा में आपत्तिजनक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
“यह सभी लोग घबरा चुके हैं, इसलिए प्रधानमंत्री की मां को लेकर गाली-गलौज कर रहे हैं। इन्होंने नीचता की पराकाष्ठा को पार कर लिया है। लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है। इसका जवाब जनता 2025 के चुनाव में जरूर देगी।”उन्होंने आगे कहा कि अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि यह गलत हुआ है तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए थी। कांग्रेस पार्टी ने भी वीडियो पर माफी नहीं मांगी है। मांझी ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा –यह निर्लज्ज लोग हैं, इस तरह की गाली देकर इन्होंने अपने राजनीतिक पतन का गड्ढा खुद खोद लिया है, जिसमें यह लोग स्वयं गिरेंगे।” रोहिणी आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हाल ही में राजद सांसद संजय यादव द्वारा तेजस्वी यादव की सीट पर बैठने को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर मांझी ने तंज कसते हुए कहा –
“यह सब एक ही हैं, बस दिखावे के लिए नाटक कर रहे हैं। अंदर से सब एक साथ हैं।” बाइट – जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







