पटना सड़क हादसा: 8 की मौत, कई घायल

पटना में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाहजहांपुर के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरिया स्टेशन के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा गांव के रहने वाले थे। मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल हैं। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए PMCH पटना रेफर किया गया है।

हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। परिजन लाशों से लिपटकर रोते-बिलखते दिखे। स्थानीय लोगों में दुर्घटना को लेकर गुस्सा भी देखने को मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून फैल गया। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल