पटना रेल थाना क्षेत्र में बड़ा हमला : बदमाशों ने एडिशनल एसपी को लूटकर रेल ट्रैक पर फेंका

पटना रेल थाना क्षेत्र में बड़ा हमला : बदमाशों ने एडिशनल एसपी को लूटकर रेल ट्रैक पर फेंका

पटना।
राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर 20 सितंबर की रात बदमाशों ने बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP) में तैनात एडिशनल एसपी प्रेमचंद सिंह (54) पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और विरोध करने पर उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया, जिससे उनका बायां हाथ टूट गया।

गंभीर रूप से घायल अधिकारी को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और रेल पुलिस अलर्ट हो गई।

कैसे हुई घटना

एडिशनल एसपी प्रेमचंद सिंह 20 सितंबर की रात करीब 9 बजे फुलवारी शरीफ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर टहल रहे थे। तभी दो युवक वहां पहुंचे और उनका मोबाइल फोन छीनने लगे। सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और एक को पकड़ लिया। तभी दोनों ने जानलेवा हमला करते हुए उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया।

गिरने के बाद सिंह बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उनके बाएँ हाथ की हड्डी टूट गई है।

होश आने पर दर्ज कराया बयान

22 सितंबर को होश में आने के बाद एडिशनल एसपी प्रेमचंद सिंह ने IGIMS स्थित TOP कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। उनके बयान के आधार पर 23 सितंबर को पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकि दर्ज की गई।

जांच में जुटी SIT

रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। डीएसपी स्तर के अधिकारी भास्कर रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है और पूरे मामले की जांच SIT कर रही है।

सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के समय एडिशनल एसपी फुलवारी शरीफ स्टेशन पर क्यों पहुंचे थे।

फिलहाल घायल अधिकारी का इलाज जारी है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल