पटना/बिहार:
बिहार में STET (Secondary Teacher Eligibility Test) की बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को हजारों अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर आए। अभ्यर्थियों ने लगभग 5 घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री आवास (CM House) की ओर मार्च करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें पटना कॉलेज से ही रोक दिया और जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग लगाकर सभी को आगे बढ़ने से मना कर दिया।
बैरिकेडिंग तोड़ने पर लाठीचार्ज, कई घायल
जब प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं। इसके बाद गुस्साए अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़े, जहां उनकी दोबारा पुलिस से झड़प हो गई।
डाकबंगला चौराहे पर फिर से बवाल
डाकबंगला चौराहे पर भी पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तीखी झड़प हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई और लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के बाद चौराहा खाली करा लिया गया और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्या है छात्रों की मांग?
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि STET परीक्षा पास करने के बावजूद सरकार नियोजन नहीं कर रही है। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थायी शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।
विरोध प्रदर्शन में शामिल एक अभ्यर्थी ने कहा:
“हमने मेहनत से परीक्षा पास की है, अब नियुक्ति नहीं हो रही है। सरकार सिर्फ तारीख पर तारीख दे रही है। मजबूर होकर हम सड़क पर उतर आए हैं।”
प्रशासन का पक्ष:
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बिना अनुमति के मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करना कानूनन गलत है। स्थिति नियंत्रण में है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
स्थिति अभी तनावपूर्ण, निगरानी जारी
पटना में हालात फिलहाल तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रदर्शन को देखते हुए कई स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अफवाह न फैले।
आगे देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें और ग्राउंड रिपोर्ट…

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)