पटना। बिहार की राजधानी पटना के पास परसा बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कार और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद हुए धमाके में कार सवार पाँच दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा महोली फ्लाईओवर के नीचे रात करीब 1 बजे हुआ।
हादसे की जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह ट्रक में समा गई और जोरदार धमाका हुआ। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची। गैस कटर की मदद से घंटों मशक्कत कर कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पांचों दोस्तों की मौके पर मौत
हादसे में कार सवार सभी पाँचों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक कारोबारी थे और एक ही पेस्टिसाइड कंपनी में काम करते थे। वे फतुहा से पटना लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
मृतकों की पहचान
मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:
राजेश कुमार (50 वर्ष), गोपालपुर
संजय कुमार (38 वर्ष), सिपारा
कमल किशोर (38 वर्ष), सिपारा
प्रकाश चौरसिया (35 वर्ष)
सुनील कुमार (30 वर्ष), मुजफ्फरपुर
परिवारों में मचा कोहराम
इस दर्दनाक हादसे ने मृतकों के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सभी परिवारों में मातम पसरा हुआ है। हादसे से कुछ घंटे पहले पाँचों दोस्तों ने एक साथ बैठकर सेल्फी भी ली थी, जो अब उनकी आखिरी याद बनकर रह गई।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)